मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता अगले साल से बिकनी राउंड नही होगा
LONDON कुछ दशक पहले शुरू हुई मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में अगले साल से अब बिकिनी राउंड नहीं होगा। दुनिया भर में मशहूर सौंदर्य प्रतियोगिता का आयोजन करवाने वाली मिस वर्ल्ड लिमिटेड की मालकिन जूलिया ने इसकी घोषणा की है।बिकिनी के विज्ञापन के लिए मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता शुरू किया गया था।
उनकी इस घोषणा का श्रेय मिस यूनीवर्स प्रतियोगिता का आयोजन करने वाले डोनाल्ड ट्रम्प की कटु टिप्पणी को जाता है। डोनाल्ड ने 2000 में एरिक के निधन के बाद जूलिया को फोन करके बिकिनी राउंड के संबंध में कुछ कटाक्ष किया था।
1951 में जूलिया के पति एरिक ने एक स्विमिंग सूट को चर्चित करवाने के लिए सौंदर्य प्रतियोगिता का आयोजन किया था। साथ ही मीडिया ने इस आयोजन को खूब बढ़ा चढ़ाकर पेश किया और मीडिया ने ही उसकी विजेता को मिस वर्ल्ड का नाम दिया। साल 1951 में पहली और आखिरी बार मिस वर्ल्ड का ताज पहनने वाली महिला ने बिकिनी पहने हुए ये ताज लिया था। more >>
No comments:
Post a Comment