
अभिषेक बच्चन की टीम 'जयपुर पिंक पैंथर्स' ने जीता प्रो कबड्डी लीग का पहला खिताब
आईपीएल की तर्ज पर शुरू किए गए प्रो कबड्डी लीग का पहला खिताब बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक
बच्चन की टीम 'जयपुर पिंक पैंथर्स' ने जीता। रविवार रात हुए फाइनल मुकाबले में जयपुर की टीम ने 'यू मुंबा' को 35-24
से हराकर जीत का सेहरा अपने सिर बांधा।
अभिषेक बच्चन ने इस जीत का श्रेय टीम के खिलाड़ियों और मैनेजमेंट को दिया। राजस्थान की मुख्यमंत्री
वसुंधरा राजे ने भी जयपुर की जीत के बाद ट्वीट कर टीम को बधाई दी। दूसरी तरफ, तीसरे-चौथे स्थान के मुकाबले के
लिए हुए मैच में 'पटना पाइरेट्स' ने 'बेंगलुरु बुल्स' को 29-22 से हराकर तीसरा स्थान हासिल किया। जयपुर की टीम ने
दिखाया बेहतरीन खेल'पिंक पैंथर्स' और 'यू मुंबा' के बीच फाइनल मुकाबला मुंबई के एनएससीआई इनडोर स्टेडियम में खेला
गया था। 'यू मुंबा' की शुरुआत अच्छी रही थी, लेकिन 'पिंक पैंथर्स' के खिलाड़ी मनिंदर सिंह ने पासा पलट दिया।
उन्होंने अपनी टीम के लिए सात, जबकि साथी खिलाड़ी राजेश नरवाल ने पांच अंक जुटाए। एक वक्त दोनों
टीमें बराबरी पर आ गई थीं और मुकाबला काफी रोमांचक हो गया था, लेकिन जयपुर की टीम ने बढ़त कायम कर ली। मुंबई
की टीम की ओर से कप्तान अनूप कुमार ने सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाते हुए 11 अंक जुटाए, लेकिन सहयोगियों का साथ नहीं मिलने
से उनकी मेहनत बेकार चली गई।
जमकर हुई पार्टीजयपुर की टीम की जीत के बाद अभिषेक बच्चन ने खिलाड़ियों के साथ जमकर मस्ती की।
दरअसल, उन्होंने पहले ही कहा था कि अगर उनकी टीम चैम्पियन बनती है तो वह जयपुरवासियों के साथ जीत का जश्न
मनाएंगे। पार्टी टीम के कप्तान नवनीत गौतम के निवास पर हुई। more >>
अभिषेक बच्चन की टीम 'जयपुर पिंक पैंथर्स' ने जीता प्रो कबड्डी लीग का पहला खिताब
ReplyDelete